• Thu. May 1st, 2025

चैती छठ ,ईद और रामनवमी को लेकर शांति खगौल थाना में समिति की बैठक का हुआ आयोजन

ByAryabhatta news

Mar 27, 2025

खगौल: गुरूवार को खगौल थाना प्रांगण में ईद ,चैती छठ, एवं रामनवमी को लेकर खगौल के नवनिर्मित थानाध्यक्ष कुमार रौशन के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । वही थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया है की रमजान, चैती छठ, एवं रामनवमी को त्योहार को शांति पूर्वक और खुशी -खुशी मनायें , अगर कोई हुड़दंग बाजी करता तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी साथ ही साथ डीजे पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा अगर डीजे बजते हुए मिले तो डीजे जब्त के साथ मालिक पर भी कार्रवाई होगी । थानाध्यक्ष ने कहा है की ब्रेथ लाइनर मशीन जगह जगह सड़क पर चेकिंग लगाने का आदेश है। ऐसा ना हो की इस त्योहार में हमें अपनी कार्रवाई का मौका मिले। जनता के बीच प्रेम का संदेश देना है ।छोटी छोटी घटना को नजरअंदाज न करे। पुलिस को तुरंत सूचित करे। खगौल की जनता सहयोग करे तो वे शांति व्यवस्था बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। इसके साथ उन्होंने खासकर चैती छठ एवं रामनवमी एवं ईद को लेकर को लेकर आपसी भाईचारे के साथ उत्साह पूर्वक त्योहार मनाने की बात कही है । उन्होने रामनवमी को लेकर मुख्य सड़क के बीच बिजली के तार को लेकर बिजली कर्मीयों को सचेत रहने की बात कही। वही इस मौके पर सब इंस्पेक्टर एकता कुमारी, विजय कुमार,नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार , समाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिन्स अजय कुमार यादव, पॉली गांगुली, जितेंद्र वत्स, वार्ड पार्षद महेंद्र कुमार सिंह,वार्ड पार्षद राहुल कुमार, कुमार पिंटू अविनाश, भरत पोद्दार, संगीता सिन्हा,मोहम्मद शाहनवाज उर्फ रिंकू,मफ़ूज़, आलम , के के झा,गिरधर पाठक, मोहम्मद मनोहर, मोहम्मद शरफू,पूर्व पार्षद रितेश कुमार उर्फ बिट्टू, आशुतोष कुमार, श्रीवास्तव, उमा गुप्ता ,अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे l

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *