• Sun. May 4th, 2025

महिला कर्मचारियों हेतु खेलकुद एवं सांस्कृतिक समागम का आयोजन किया गया है ।

ByAryabhatta news

Mar 18, 2024

दानापुर : जगजीवन स्टेडियम, खगौल में महिला रेल कर्मचारियों के मध्य खेलकुद एवं सांस्कृतिक समागम का आयोजन किया गया है । समागम की शुरुआत महिला कल्याण संगठन, दानापुर की अध्यक्षा शालिनी चौधरी द्वारा गुब्बारा उड़ाकर किया गया ।तीन दिनों तक चलने वाले इस समागम का समापन 20.3.24 को होगा।विदित हो दानापुर मंडल 966 महिला रेल कर्मी कार्यरत हैं जो कुल रेल कर्मियों का आठ प्रतिशत है ।इस समागम में क्रिकेट, फुटबाॅल, बैडमिंटन, टेबुल टेनिस, कैरम एवं साइकिलिंग के साथ – साथ 200 मीटर एवं 100 मीटर दौड़ ( उम्र- 45 वर्ष से ऊपर/कम दोनों वर्ग में ) का आयोजन किया जा रहा है तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता होगा। महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु स्वास्थ्य जागरूकता तथा महिला सशक्तिकरण हेतु प्रदत्त अधिकारों पर सेमिनार का आयोजन होगा । वहीं इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, जयंत कुमार चौधरी जी ने अपने संबोधन में कहा कि महिला अपने कार्य में चाहे वह गृहणी हों,चाहे जाॅब कर रही हों, हर कार्य को बेहतरीन तरीके से निष्पादन करती हैं।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *